हरदोई (जनमत) :- यूपी के हरदोई के हरपालपुर क्षेत्र के 200 गांव के लोगों का 41 साल से हो रहा इंतजार आखिरकार समाप्त हुआ और यहां पर रामगंगा नदी पर अर्जुनपुर बड़ागांव घाट पर पक्का पुल बनना शुरू हो गया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इसके निर्माण की हरी झंडी देने के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ जिसका जायजा आज हरदोई के डीएम अविनाश कुमार ने एसपी राजेश द्विवेदी व अन्य अधिकारियों के साथ लिया।डीएम ने बताया दिसम्बर 2023 तक यह बनकर तैयार हो जाएगा।इस पुल का निर्माण 106 करोड़ 78 लाख 71 हजार रुपये की धनराशि से हो रहा है।
दरअसल जहां पर पुल बनना है इसी क्षेत्र में 1971 में नाव के पलट जाने से करीब 80 लोगों की जल समाधि हो गई थी। उस दौरान पीपे का पुल बन गया था लेकिन यह 15 जून से 15 अक्टूबर तक हर साल बंद रहता था। पुल के बंद हो जाने से इन चार माह में करीब 200 गांवों के लोग करीब 30 से 50 किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ता है। उसी दौरान से यहां पर पक्का पुल बनाने की मांग उठने लगी थी।अब इस पुल के निर्माण के बाद 200 गांवों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। प्रस्तावित इस्टीमेट के अनुसार 1349 मीटर लंबा पुल बनेगा। दोनों तरफ 200-200 मीटर पहुंच मार्ग बनाया जाएगा। गांव की साइड में एक किमी अतिरिक्त पहुंच मार्ग लोकनिर्माण विभाग तैयार करेगा।इस पुल के निर्माण की मांग तो हजारों बार हुई लेकिन क्षेत्रीय महिला समाजसेविका सीमा मिश्रा ने पुल निर्माण की मांग को लेकर सुहाग चिह्न त्याग रखे थे। उन्होंने व्रत धारण किया था कि जब पुल बनेगा तभी पुन: सुहाग चिह्न पहनेंगी।आज डीएम ने इसका निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।
REPORT- SUNIL KUMAR…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..