“आजादी का अमृत महोत्सव”के पर आयोजित होने वाले आइकॉनिक वीक का हुआ समापन समारोह

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- “आजादी का अमृत महोत्सव”के परिप्रेक्ष्य में भारतीय रेल पर 18 से 23 जुलाई का सप्ताह, आइकॉनिक वीक “आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन”के रूप में मनाया जा रहा है एवं इस सप्ताह विशेष के अंतर्गत उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा भी इस विषय में अपनी सक्रिय एवम सशक्त भूमिका का निर्वहन करते हुए इस विशेष सप्ताह में आजादी की अनेक स्वर्णिम घटनाओं पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया। इसी के तहत 23.07.22 को लखनऊ के ऐतिहासिक चारबाग स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा की उपस्थिति में इस आइकॉनिक वीक के समापन समारोह का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि इस विशिष्ट सप्ताह के मुख्य समापन समारोह का आयोजन नई दिल्ली में किया गया एवं लखनऊ में मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा एवं मंडल के अन्य अधिकारीगण भी विडियो लिंक से जुड़कर इस मुख्य समारोह में सम्मिलित हुए।

इस मुख्य कार्यक्रम को वीडियो वॉल के माध्यम से प्रसारण करके आमजन को भी देखने हेतु व्यवस्था की गई थी।मुख्य कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ जिसमें लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित समस्त अन्य अधिकारी,अतिथिगण एवम आगंतुक सम्मिलित हुए। लखनऊ में आयोजित होने वाले इस समापन समारोह के सुअवसर पर  श्रीमती लीलावती सेनानी पत्नी स्वर्गीय चन्द्र दत्त मिश्र ‘सेनानी’ बतौर सम्मानित अतिथि अपने परिजनों के साथ समारोह में उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का शुभारंभ सम्मानित अतिथि,मंडल रेल प्रबंधक एवम अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।तदोपरांत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय चन्द्र दत्त मिश्र ‘सेनानी’ के जीवन वृत्तांत का परिचय देते हुए स्वाधीनता संग्राम में उनके उल्लेखनीय योगदानों के विषय में अवगत कराया गया।मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा द्वारा सम्मानित अतिथि को अंगवस्त्रम भेंट करके तथा पौधा एवम स्मृति चिन्ह प्रदान करके उनका अभिनंदन एवम स्वागत किया गया तथा इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती बबल यादव द्वारा भी श्रीमती लीलावती सेनानी का माल्यार्पण करके उनका सम्मान किया गया।

श्रीमती लीलावती सेनानी ने इस सुअवसर पर स्वाधीनता संबंधी एक संस्मरण का उल्लेख करते हुए रेल प्रशासन के इस कार्य की प्रशंसा की एवम उनके परिजनों द्वारा इस गरिमामई अवसर पर श्रीमती लीलावती सेनानी को सादर आमंत्रित करने हेतु मंडलीय रेल प्रशासन के प्रति कृतज्ञ आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर अपने स्वागत संबोधन में स्टेशन निदेशक आशीष सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए इस विशेष सप्ताह में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यकलापों का उल्लेख करते हुए आजादी के अमर बलिदानियों तथा उनके महान कार्यों को याद करते हुए उनको नमन किया।

तदोपरांत कार्यक्रम के अगले चरण में मंडलीय स्काउट एवं गाइड की टीम द्वारा  प्रथम श्रेणी पोर्टिको में आजादी पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का रोचक प्रदर्शन किया गया जिसमें आजादी के महान क्रांतिकारियों और बलिदानियों शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु व शहीद सुखदेव को लाहौर सेंट्रल जेल में दी गई फांसी की घटना का जीवंत मंचन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने इस अवसर पर सभी को आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन आइकॉनिक वीक की बधाई देते हुए अपने विचार व्यक्त करते हुए भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों एवम राष्ट्रनायकों के प्रति अपने श्रद्धा सुमन समर्पित किये तथा राष्ट्र के प्रति उनके द्वारा किए गए अतुलनीय त्याग,बलिदान एवम योगदानों की चर्चा की।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक भारतवासी का यह परम कर्तव्य है कि वह राष्ट्र की समृद्धि,प्रगति,विकास,संपन्नता एवम सशक्तता का आधार बने एवम सम्पूर्ण विश्व में शक्तिशाली और समृद्ध भारत के निर्माण, गौरव और प्रतिष्ठा में वृद्धि हेतु अपना योगदान प्रदान करे। उन्होंने कहा कि आजादी के अमर शहीदों एवम बलिदानियों के प्रति यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर मंडल के समस्त अधिकारीगण सहित भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जनसंपर्क कार्यालय, उत्तर रेलवे,लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|

Posted By:- Amitabh Chaubey