मेरठ (जनमत) :- शिव भक्त कांवडियों की सेवा के लिए विश्व मानव रुहानी केन्द्र दुनियां का जाना माना अध्यात्मिक संगठन ,विश्व मानव रुहानी केन्द्र ने कई स्थानों पर कांवड सेवा शिविर लगाए हैं . इन शिविरों में शिव भक्तों को फ्री चिकित्सा, भोजन, ठहरने की व्यवस्था और मोबाईल फोन चार्जिंग की व्यवस्था की गई है . साथ ही इन शिविरों की खास बात ये हैं कि यहां महिलाओं और पुरुषों के विश्राम ,स्नान ,शौचालयों की व्यवस्था अलग अलग है और भोजन बनाने के लिए संस्था की महिलाएं और पुरुष खुद अपना योगदान दे रहें हैं .
कावंडियों के मुताबिक हाथ से बनी रोटियाँ केवल विश्व मानव रुहानी केन्द्र द्वारा संचालित शिविरों में ही मिलती है अन्य जगह नहीं मिलती है और हमें कांवडियों ने बताया कि यहां पर चप्पल जूते रखने की भी बहुत अच्छी व्यवस्था बनाए रखी है. यहाँ की व्यवस्था वास्तव में काफी बेहतर है. हमें ऐसे भंडारे हरिद्वार से लेकर मेरठ के बीच में नहीं मिले ऐसा भंडारा केवल हमें मेरठ में ही देखने को मिला यहां पर छोटी से लेकर बड़ी चीज तक का ख्याल रखा जा रहा है.
REPORT- NARENDRA GAUTAM…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…