गोरखपुर (जन्मत) :- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में विश्व बाघ दिवस के उपलक्ष में गुरुवार को पहली बार लोग राष्ट्रीय पशु बाघ को बचाने का संकल्प लेते हुए रन फॉर टाइगर में दौड़े। इस दौरान शहरवासियों में उत्साह और जोश देखा गया पैडलेगंज स्थित गौतम बुद्ध प्रवेश द्वार से प्राणी उद्यान के रेस्ट हाउस तक तकरीबन 2 किलोमीटर लंबी दौड़ को राज्य के अपर प्रमुख वन संरक्षक टाइगर प्रोजेक्ट कमलेश कुमार ने हरी झंडी दिखाई |
29 जुलाई को मनाए जाने वाले विश्व बाघ दिवस पर अंतरराष्ट्रीय बाघ संरक्षण सेमिनार की जिम्मेदारी पहली बार गोरखपुर को मिली है | शुक्रवार को महायोगी बाबा गंभीर नाथ रक्षा गृह एवं संस्कृत केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार सक्सेना समेत अन्य मंत्री सांसद विधायक शामिल होंगे |
इसी दिन मुख्यमंत्री सफेद बाघिन गीता को शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में 12 प्रवेश करा दर्शकों के दर्शनार्थ उपलब्ध कराएंगे कार्यक्रम के एक दिन पहले गुरुवार को जागरूकता के लिए आयोजित रन फॉर टाइगर में तमाम लोगों ने हिस्सा लिया स्कूली बच्चों ने चेहरे पर बाघ का मुखौटा लगाए हाथ में रन फॉर टाइगर के वोटिंग लिए और सिर पर वन विभाग की कैप लगा लो दौड़ लगाई |
Reported By – Ajeet Singh
Published By – Vishal Mishra