चंदौली (जनमत ) :- खबर यूपी के चंदौली जनपद के चकिया विकासखंड से है, जहाँ विकासखंड के सिकंदरपुर व उतरौत सीट पर बीडीसी का उपचुनाव होना है | आपको बता दें कि 4 अगस्त को चुनाव है, वही 5 अगस्त को वोटों की गणना होगी, चुनाव में प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है |
सिकंदरपुर के लोगों ने आरोप लगाया कि दबंगई के बल पर इस्तीफा दिलवा कर पुनः चुनाव कराया जा रहा है जबकि ब्लाक प्रमुख निधि से यहाँ कई विकास कार्य हुए हैं | जिसमें से सीसी रोड तथा इंटरलॉकिंग का कार्य आदि यहाँ है | वहीं गांव में ब्लॉक प्रमुख निधि से कराए गए विकास कार्यों से लोग काफी प्रभावित नजर आए।
कयास ये भी लगाया जा रहे है कि एकाएक इस्तीफा देने के पीछे ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी हो सकती है , फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के समर्थित ब्लाक प्रमुख शंभूनाथ यादव सहित भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा सिकंदरपुर की महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी नाजनीन के पक्ष में खुलकर वोट के लिए प्रचार कर रहे हैं वही दूसरी तरफ दूसरा खेमा प्रत्याशी नंदकुमार सिंह के पक्ष में जोर आजमाइश कर रहा है, जिससे द्वंद की स्थिति लगातार बनी हुई है।
Reported By – Umesh Singh
Published By – Vishal Mishra