फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले के जिलाधिकारी के निर्देश पर कोटा वितरण में धांधली की शिकायत की जाँच करनें पूर्ति निरीक्षक गयीं थी| इसी दौरान दोनों पक्षों के वयान दर्ज हो ही रहें थे कि अचानक प्रधान पति और कोटेदार समर्थकों में विवाद हो गया| जिस पर जमकर हंगामा भी हुआ| इसी के साथ ही प्रधान पति ने फायरिंग कर दी|
दरअसल थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हरौर की राशन दुकान सपा के पूर्व क्षेत्रीय विधान सभा अध्यक्ष के पुत्र के पास है| विगत दिनों प्रधान पति के समर्थकों कि शिकायत जिलाधिकारी से की गयी जिसपर जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक के मजरा रम्पुरा पंहुची और प्राथमिक विद्यालय में दोनों पक्ष के लोगों को बुलाकर वयान दर्ज करनें लगीं| इसी बीच कोटेदार के समर्थकों को विद्यालय के पास ही प्रधान पति से विवाद हो गया| विवाद के दौरान भीड़ एकत्रित हो गयी| तभी मौके पर कई राउंड फायर हुए| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची पुलिस ने राइफल कब्जे में लेकर भाजपा के बूथ अध्यक्ष सहित लगभग पांच लोगों को हिरासत में ले लिया|
वहीँ कार्यवाही के दौरान पुलिस को मौके पर तीन कारतूस भी मिले …. वहीँ पुलिस हिरासत में प्रधान पति ने जानकारी दी कि पहले दूसरी तरफ से फायर हुए उसके बाद बचाव में फायरिंग की|दूसरी तरफ कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया कि यदि दबाब में कोटेदार पर कोई कार्यवाही होती है तो पूरे जिले का वितरण बंद कराया जायेगा| मौके पर मौजूद सीओ सिटी प्रदीप सिंह नें बताया कि अभी जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|
REPORT- VARUN DUBEY..
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…