“संभल” में “गंगा” खतरे के निशान पर

UP Special News

संभल (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश  के जनपद संभल के बबराला घाट पर गंगा के पानी  में बीते 24 घंटे में करीब एक फिट की मामूली गिरावट आई है | गंगा में कटान भी घटा है, वहीं जलकुंभी आना बंद हो गया है | अलबत्ता पक्के घाट की सीड़ियों  से लगकर गंगा बह रही है. वहीं डीएम मनीश.बंसल ने बयान जारी कर कहा कि बाड़ का कोई खतरा नहीं है |

 

उन्होंने बाढ़ से निपटने के इंतजाम पूरे किये है | जबकि 6 चौकियां बनाई गई है और आपातकालीन हेतु गंगा बांध के अंदर बसे 6 गांवों को बाहर शिफ्ट कराने तथा पशुओं को भी भूसा हरे चारा जैसी व्यवस्था की गई है | वहीं डीएम ने बताया कि बाढ़ जैसी स्थिति के लिए दो लाख पचास हजार क्यूसेक पानी होना जरूरी है |  जबकि गंगा में अभी एक लाख क्यूसेक से भी पानी कम है हालांकि अलर्ट जारी है |

Reported By – Ramvresh Yadav   

     

Published By – Vishal Mishra