तीन दिन पहले नदी में कूदे हुये युवक का मिला शव

UP Special News

बाँदा (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के बाँदा  में 3 दिनों पहले केन नदी में कूदने वाले युवक का नदी में तैरता हुआ शव बरामद हुआ स्थानीय लोगों ने जैसे शव को नदी के किनारे तैरते हुए देखा तो तत्काल घटना की जानकारी संबंधित थाने की पुलिस को दी गई | जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाल कर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मृतक युवक के परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या की गई है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है।

आपको बता दे पूरा मामला बाँदा  जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का है कालवनगंज मोहल्ले के रहने वाले एक युवक ने बीते 3 दिन पहले केन नदी पुल से छलांग लगा दी थी जिसके बाद राहगीरों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने पहुँच गए | गोताखोरों की मदद से युवक को तलाशने का काफी प्रयास किया लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी युवक नहीं मिल पाया और आज शहर के कनवारा घाट के पास युवक का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया जिसके बाद गांव के लोगों के द्वारा पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को बाहर निकालते हुए मृतक की शिनाख्त की और मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |

वहीं अगर परिजनों की बात करें तो मृतक के पिता ने यह बताया है कि बीते रविवार को पड़ोसियों से दीवार खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद सभी के द्वारा संबंधित चौकी में पहुँचकर  मामला दर्ज कराया गया था लेकिन सुलहनामा होने के बाद पूरा मामला खत्म हो गया था उसके बाद अगले दिन 2:00 बजे से हमारा लड़का घर से गायब था और आज उसका शव बरामद हुआ है जिस तरह से उसका मृत शरीर देखा गया है उससे हमें आशंका है कि कहीं ना कहीं उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी हत्या करने के बाद उसे पुल के ऊपर से फेंकने का काम किया गया है |

वहीं दूसरी तरफ क्षेत्राधिकारी नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 3 दिनों पहले यह सूचना मिली थी कि एक युवक ने केन नदी पुल से छलांग लगा दी हैं उसके बाद गोताखोरों की मदद से उसकी लगातार तलाश की जा रही थी लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिला था आज कनवारा घाट के पास उसका शव तैरता हुआ पाया गया मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया जिस तरह से परिजन आरोप लगा रहे हैं उस पर जांच करते हुए आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Reported By – Durgesh Kasyap

Published By – Vishal Mishra