इटावा(जनमत):- भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय एवं हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा 07 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर में. मानस वस्त्र उत्पादन सहकारी समिति लि. शिवाजी पुरम रामलीला रोड इटावा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग परिक्षेत्र इटावा सुनील कुमार यादव, अधीक्षक सर्वेश शुक्ला ,औद्योगिक पर्यवेक्षक वीरेंद्र यादव,,मानस वस्त्र उत्पादन सहकारी समिति के सभापति नवीन अग्रवाल, बुनकर प्रतिनिधि संतोषी लाल,,अवधेश संखवार,,अनूप शंखवार, सुशील कुमार,के अलावा काफी संख्या में बुनकर उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में सहायक आयुक्त हथकरघा सुनील कुमार यादव ने बुनकरों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बुनकरों से विद्युत छूट,,बीमा योजना,प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना का लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर एक कार्यक्रम नौरंगाबाद हैंडलूम क्लस्टर पर भी आयोजित किया गया एवं वरिष्ठ बुनकरों को सम्मानित भी किया गया। तथा क्लस्टर के प्रोपराइटर संतोषी लाल द्वारा सहायक आयुक्त हथकरघा सुनील कुमार यादव का माल्यर्पण कर स्वागत किया गया। विभाग के अधीक्षक सर्वेश शुक्ला द्वारा वरिष्ठ बुनकर संतोषी लाल को सम्मानित किया गया।