लखनऊ (जनमत) :- यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में जाते समय लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने पर सपा मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए प्रदेश की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। अखिलेश ने कहा कि मैंने 27 दिसंबर को ही कार्यक्रम भेज दिया था जिससे कि प्रशासन को जो भी तैयारियां करनी हैं कर ली जाएं, लेकिन सरकार की नीयत साफ नहीं थी।
यह भी पढ़े-सीबीआई के पूर्व अंतरिम निदेशक को न्यायालय ने माना दोषी…
मेरे घर की रेकी करवाई गई और जब मैं एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां पुलिस का अधिकारी मौजूद था। जबकि एयरपोर्ट पर पुलिसकर्मियों को जाने की अनुमति नहीं है। वहां की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसी अन्य फोर्स की होती है। योगी सरकार नहीं चाहती कि मैं छात्रों से मिलूं। इसलिए मुझे जाने से रोक दिया गया.अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद ही हिंसा करवाने वाले हैं और ऐसे पहले मुख्यमंत्री भी हैं जो अपने ऊपर लगी धाराओं को खुद ही हटवा लेतें हैं.