गोरखपुर के रामगढ़ ताल पर बना “अनोखा रिकॉर्ड”…

UP Special News

गोरखपुर: स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने भी अनोखी पहल की. रामगढ़ ताल के नौका विहार पर 15 अगस्त की शाम को अद्भुत नजारा देखने को मिला. यहां पर जुटे एक लाख से अधिक लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान जन गण मन और राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गान किया. पहली बार रामगढ़ ताल पर इस तरह का अनोखा रिकॉर्ड बनाया गया है, जो अपने आप में ही एक कीर्तिमान है.रामगढ़ ताल के नौका विहार पर एडीजी अखिल कुमार, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, जीडीए वीसी प्रेम रंजन सिंह समेत तमाम आला अधिकारियों ने हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति से ओतप्रोत गीत पर तिरंगा लहरा कर लोगों का उत्साह वर्धन किया.

इस अवसर पर लाखों की संख्या में जुटे लोगों ने भारत मां की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा कर माहौल को देश भक्तिमय बना दिया. इस आयोजन में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर रामगढ़ ताल की छटा इतनी खूबसूरत दिखने लगी है. अगले 3 से 4 वर्षों में रामगढ़ ताल और भी अधिक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करेगा. देश ही नहीं विदेश सभी पर्यटक अब यहां पर आना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि रामगढ़ ताल पर राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का आयोजन हो रहा है. ऐसा पहली बार है जब एक लाख से अधिक लोग हाथ में तिरंगा लेकर रामगढ़ ताल के नौका विहार पर राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का गायन कर रहे हैं. यह अद्भुत नजारा देखकर कोई भी देशभक्ति से ओतप्रोत हो जाएगा. देशवासियों के साथ ही गोरखपुर वासियों के लिए भी आज का दिन बहुत ही खास है. एक लाख लोगों को रिकॉर्ड में शामिल होना था, लेकिन ऐसा लग रहा है कि डेढ़ से दो लाख लोग इस आयोजन में सम्मिलित हुए हैं. यह अपने आप में रामगढ़ ताल पर पहला आयोजन है. इस रिकॉर्ड को गिनीज बुक और लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराया जाएगा.

REPORT- AJEET SINGH..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…