आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

CRIME UP Special News

बुलंदशहर (जनमत ) :- यूपी के बुलंदशहर के चांदपुर रोड पर मृतक युवक के शव को हाईवे पर रखकर ग्रामीणों ने जाम लगते हुए मृतक युवक के ससुराली जनों पर मृतक की हत्या का आरोप लगाया और जमकर हंगामा कटा। सूचना पर मौके पर पहुँची कई थानों की पुलिस व एएसपी शशांक सिंह ने मुख्य आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर कई घंटे की मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया। पुलिस ने रात में राहत की सांस ली।

दरअसल आपको बता दें कि मामला बुलंदशहर के चांदपुर इलाके का है, जहाँ बीती रात मृतक युवक के शव को रखकर परिजनों ने ससुराली जनों की गिरफ्तारी के लिए हाईवे पर जाम लगा दिया दरअसल बीती 13 अगस्त को जुगेन्द्र का साला जुगेन्द्र को अपने साथ अपने घर अरनिया लिवा लें गया था। जहाँ उसकी पत्नी ने अपने चांदपुर निवासी प्रेमी कन्हैया और परिजनों के साथ मिलकर जुगेन्द्र के सिर में गोली मार दी थी जिसे उपचार के लिए दिल्ली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं जोगेंद्र के परिजनों द्वारा अरनिया थाने में जोगेंद्र की पत्नी उसके प्रेमी कन्हैया जोगेंद्र के साली व जोगेंद्र के साले और ससुर नामजद करते हुए जोगेंद्र के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था |


पुलिस ने जोगेंद्र की पत्नी और उसकी साली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन 15 अगस्त को जोगेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके शव को बीती रात पोस्टमार्टम के बाद बुलंदशहर के चांदपुर गाँव में लाया गया जहाँ जोगेंद्र के परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए ले जाते वक्त अचानक हाईवे पर शव रखकर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर जाम लगा दिया, जाम की सूचना पर कोतवाली नगर और कोतवाली देहात की पुलिस फोर्स मौके पर पहुँची , जहाँ एएसपी शशांक सिंह द्वारा परिजनों को बामुश्किल समझा-बुझाकर कई घंटे बाद हाईवे का जाम खुलवाया गया|


वहीं , मृतक जोगेंद्र के भाई कि माँग थी जोगेंद्र के बच्चों और उसे पुलिस के द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जाए और जल्द से जल्द बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाए जहां एएसपी शशांक सिंह के द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद मृतक जोगेंद्र के परिजनों ने जाम खोल दिया और जोगेंद्र के अंतिम संस्कार के लिए जोगेंद्र के शव को गाँव स्थित श्मशान घाट पर लें गये। जहाँ भारी पुलिस फोर्स के बीच मृतक जोगेंद्र का अंतिम संस्कार किया गया।

Report By – Satyaveer

Published By – Vishal Mishra