मथुरा (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा बांके बिहारी मंदिर में दम घुटने के चलते 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि लगभग आधा दर्जन श्रद्धालुओं की तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है | मथुरा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को मनाने के लिए देश विदेश से श्रद्धालुओं का आना होता है और मथुरा में श्री कृष्ण जन्म उत्सव में भाग लेकर अपने आराध्य के दर्शन कर पुण्य लाभ भक्त यहाँ आकर कमाते हैं|
मथुरा वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा और मंदिर परिसर में क्षमता से अधिक भीड़ होने के कारण सफोकेशन पैदा हो गया |जहाँ लोग बेहोश होकर गिरने लगे आनन-फानन में मथुरा प्रशासन द्वारा बीमार हुए लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ से बाहर निकाला गया जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया |
जहाँ पर इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया | मृत लोगों में एक महिला व एक पुरुष बताए गए हैं | जबकि अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दम घुटने के कारण 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है वहीं इसी हादसे में बाकी पहलुओं पर जाँच कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाए जाने की बात कही |
Report By – Sayyed Jahid
Published By – Vishal Mishra