पुलवामा(जनमत):- देश एक बार फिर आतंकी हमले का निशाना बना. बताया जा रहा है की उरी के बाद का यह ab तक का सबसे बड़ा हमला हुआ है, जिसमे अभी तक 20 जवानों के शहीद होने की जानकारी मिल रही है. यह हमला जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाते हुए हमला किया। वहीँ इसी के साथ ही इस हमले में कई जवानों के घायल होने की सूचना है।
यह भी पढ़े- अब राजधानी लखनऊ से सीधें पहुंचें शहर-ए-नजफ़ ….
बताया जा रहा है की यह हमला अवंतीपोरा में किया गया है। जानकारी मिल रही है की यह हमला श्रीनगर-जम्मू हाईवे के अवंतीपोरा में गोरीपोरा इलाके में किया गया है। आईजी सीआरपीएफ के मुताबिक “काफिले में कई बसें आ रही थीं। आतंकियों ने आईईडी लगाकर हमला किया है। वहीँ इस हमले में सीआरपीएफ की बस के परखच्चे उड़ गएँ. जैश-ए-मुहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है . वहीँ बताया जा रहा है की अभी शहीदों की संख्या भी बढ़ सकती है.वहीँ इस काफिले में 2500 लोग बस में सवार थे. घात लगाकर आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की बस को निशाना बनाया.