अलीगढ़ (जनमत):- अलीगढ़ जिले के आरजे महाविद्यालय में शुक्रवार को 495 छात्र छात्राओं को डीजी शक्ति योजना के तहत टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए। सांसद के हाथों टैबलेट और स्मार्टफोन मिलने के बाद छात्र छात्राओं के हाथों में टेबलेट, स्मार्टफोन पाकर उनके चेहरे के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान महाविद्यालय महाप्रबंधक ने सांसद को चाँदी का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया गया। जबकि स्मार्टफोन हाथ में पहुँचते ही छात्राओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया भी अदा किया है |
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुसार अलीगढ़ जिले की तहसील खैर क्षेत्र स्थित आरजे महाविद्यालय में ग्रेजुएशन पास करने वाले 495 छात्र छत्राओं को टेबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए जाने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। तहसील खैर क्षेत्र के आरजे महाविद्यालय में डीजी शक्ति योजना के तहत स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण कार्यक्रम में अलीगढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम को मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने के लिए बुलाया गया था। स्मार्टफोन और टेबलेट मिलने के बारे में छात्र-छात्राएं सुबह से ही बड़ी तादाद मे कॉलेज पहुँच गए थे।
इस दौरान 495 छात्र छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित करने के लिए पपहुँचे सांसद का शिक्षकों द्वारा जोरदार स्वागत करते हुए आरजे महाविद्यालय के महाप्रबंधक गिर्राज सिंह के द्वारा चाँदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद सांसद सतीश गौतम के द्वारा बीए फाइनल, बीएससी, बी कॉम एवं डी फार्मा के फाइनल छात्रों को शुक्रवार को टेबलेट और स्मार्टफोन वितरण किए गए। सरकार द्वारा निशुल्क दिए गए |
आरजे कॉलेज के प्रबंधक एवं चेयरमैन गिरिराज शर्मा के द्वारा बताया गया कि आज उनके विद्यालय में सरकार द्वारा चलाई जा रही डीजे शक्ति योजना के तहत बीए,बीएससी,बीकॉम एवं बी फार्मा पास करने वाले छात्र छात्राओं को निशुल्क स्मार्टफोन और टेबलेट वितरित किए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं के हाथों में निशुल्क स्मार्टफोन पहुंचते ही विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे और इन स्मार्टफोन के जरिए अब छात्र छात्राएं मोबाइल पर यूट्यूब गूगल अन्य माध्यम से जो चीज उनको किताबों नहीं मिल सकी थी। उन चीजों को गूगल के जरिए छात्र आसानी के साथ पढ़ सकेंगे।