जालौन (जनमत) :- यूपी के कई जिलो में बाढ़ का संकट मंडराने लगा है और लोगो के जनजीवन इससे बुरी तरह से प्रभावित भी हो रहा है . इसी कड़ी में जालौन में आसमानी आफत से सैकड़ो गाँव जलमग्न हो गएँ हैं. यमुना नदी के जलस्तर घटने के बावजूद अभी भी तटवर्ती इलाके के 57 से अधिक गांव पानी से है प्रभावित हो चुकें हैं. इसी के साथ ही लगभग 1400 घरो के अंदर बाढ़ का पानी घुस चुका है. बुंदेलखंड के कालपी इलाके के शेखपुर बुलदा गांव के हालात का जायजा खुद डीएम ने लिया और मौके पर डीएम एसपी समेत प्रशासनिक अमला मौजूद है. वहीँ जिला प्रशासन भी इससे निपटने के लिए हर संभव मदद देने के लिए तैयार है और बाढ़ से हो रहें नुक्सान को कम करने के लिए लगातार काम कर रहा है. बाढ़ ग्रस्त हर गांव में खाने पीने के लिए सामूहिक रसोई की भी व्यवस्था कराई गयी है.
इस दौरान जिलाधिकारी खुद बाढ़ से प्रभावित जिलो का निरीक्षण कर रहीं हैं और इस दौरान प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ डीएम और एसपी ने बाढ़ प्रभावित तटवर्ती इलाकों का मुवायना किया । बुन्देलखंडके प्रवेश द्वार कालपी इलाके के हालात सबसे खराब हैं जहाँ दो दर्जन गाँवो का सम्पर्क ही मुख्य मार्ग से टूट चुका है. फिलहाल प्रशासन इससे निपटने के लिए लगातार काम कर रहा है और एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमो ने भी बाढ़ ग्रस्त इलाको में मोर्चा सम्भाल रखा है और प्रभावित लोगो को सुरक्षित ठिकानों पर पहुँचाया जा रहा है. इसी के साथ ही प्रशासन बाढ़ राहत सामग्री के वितरण कर रहा है और दो दर्जन से अधिक बाढ़ राहत कैम्प भी लगायें गएँ है.
REPORT- VISHNU PANDEY…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…