चंदौली (जनमत) :- बाढ़ प्रभावित इलाकों में जहाँ लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीँ बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है. इसी कड़ी में यूपी के चदौली जिले में गंगा के खतरे के निशान को पार करते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया है । प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ डीएम और एसपी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की बाढ़ प्रभावित गंगा के तटवर्ती इलाकों में पहुंचे और इसका मुवायना किया । इसमें जलीलपुर, मढिया,कुंडा खुर्द, कुंडा कला और सहजौर गांव का दौरा भी शामिल हैं.
इस दौरान गंगा में हो रही कटान को देखा गया और चारों तरफ गंगा का पानी भरने से हुए नुकसान का भी डीएम और एसपी ने अधिकारियों सहित मौके पर जायजा लिया। इस दौरान प्रभावित गांव के ग्राम प्रधान और ग्रामीणों से बातचीत कर पूरी जानकारी भी ली गयी । आपको बता दें गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका और गंगा का पानी अब तटवर्ती इलाके में गांव में धीरे धीरे घुसने लगा है। सबसे ज्यादा सकलडीहा तहसील क्षेत्र के दर्जनों गावँ प्रभावित हुए है। जिनमें बलुआ, टांडा कला, सोनबरसा, विजयपुरा, गणेशपुरा, चकरा, सनौली महमदपुर, नादी, निधौरा, दियां, प्रसहटा समेत दर्जनों गांव में गंगा का पानी घुस चुका । जिससे लोग पलायन के लिए मजबूर होने लगे । जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और सभी ग्रामीणों को आश्वस्त किया की उनकी हर संभव मदद की जाएगी। वहीँ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक बाढ़ प्रभावित इलाकों में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में पांच थाना क्षेत्र आते हैं । जहां पर पर्याप्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।
इसी के साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर और बाढ़ चौकियों पर पर्याप्त दवाओं की व्यवस्था की गई है। एंटी वेनम सिरिंज की व्यवस्था की गई है । क्योकि बाढ़ क्षेत्र में जहरीले जंतुओ का खतरा ज्यादा हो जाता है । वही दवाइयों का छिड़काव की व्यवस्था भी की गई है ताकि महामारी ना फैले। इसी के साथ ही प्रशासन लोगो को हर संभव मदद करने के लिए पहल कर रहा है और बाढ़ की विभीषिका को कम करने का लगातार प्रयास कर रहा है जिससे लोग कम से कम प्रभावित हो और लोगो को बेहतर सुविधा इस आपदा की घडी में भी दिलाई जा सकें.
REPORT- UMESH SINGH…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL...