लखनऊ (जनमत):- कौशाम्बी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फर्जीवाड़ा कर नौकरी हासिल करने का खुलासा हुआ है। जांच में सेवा पुस्तिका में गड़बड़झाले का पता चला। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। भ्रष्टाचार कर अवैध धन जुटाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
कौशाम्बी स्थित सरसवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपर शोध अधिकारी श्रवण कुमार यादव की तैनाती थीं। आरोप हैं कि श्रवण ने जाली दस्तावेज व सेवा पुस्तिका के सहारे नौकरी हासिल की। शिकायत के बाद मामले की सर्तकता जांच कराई गई। जांच में आरोप सही पाए गए। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की संस्तुति के बाद श्रवण कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही भ्रष्टाचार कर अवैध तरीके से धन जुटाने के संबंध में एफआईआर भी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।
भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि भ्रष्टाचारियों और फर्जीवाड़ा करने वालों की खैर नहीं। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग में भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं है।
Posted By:- Amitabh Chaubey