कुशीनगर (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहाँ रामकोला थाना क्षेत्र के सपहा दहाउर टोले के दलित बस्ती में 20 घरों में मकान बिकाऊ होने का पोस्टर लगने से हड़कंप मच गया है | जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है |
वहीं दलित बस्ती में रहने वाले लोगों ने प्रधान प्रतिनिधि के उत्पीड़न से तंग आकर अपने मकान को बेचने की बात बताई जा रही है | आपको बता दे , सपहा के दहाउर टोले में अनुसूचित जाति के अधिकांश लोगों का मकान है और चस्पा पोस्टर पर दो समुदायों का मामला सामने आने पर देर रात पुलिस फोर्स गाँव में पहुँचकर कर जाँच की और पोस्टर फाड़ दिए |
मामले की गंभीरता को देखते हुए कुशीनगर एएसपी रितेश कुमार सिंह भी गाँव पहुँच कर लोगों को समझाबुझाकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया गया लेकिन गाँव वालों ने प्रधान पर आरोप लगाया है कि अनुसूचित जाति की आबादी की भूमि पर प्रधान प्रतिनिधि ने जबरन पानी की टंकी बनवाने का प्रस्ताव तैयार करा दिया है। जिसका विरोध जताने पर प्रधान प्रतिनिधि ने मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। प्रधान प्रतिनिधि के उत्पीड़न से तंग आकर ही लोगों ने मकान बेचने का फैसला लिया है।