सहकारी समिति की जमीन को जिला प्रशासन ने कराया कब्ज़ा मुक्त

UP Special News

फतेहपुर (जनमत):- यूपी के फ़तेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के बावन गाँव में सहकारी समिति की जमीन को जिला प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराया | बुल्डोजर के साथ पहुँचे नायब तहसीलदार घनेन्द्र पाल सिंह ने फोर्स के साथ अवैध कब्जे में बुल्डोजर चलवा दिया | पूरे गाँव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है | बताया जा रहा है कि यह भूमि सहकारी समिति के नाम दर्ज थी और इसे गाँव के नर्सिंग यादव ने कब्जा कर रखा था | उसने चक्की लगवाकर पिछले 10 वर्षों से अपने कब्जे में ले रखा था |

जिसकी शिकायत गाँव के ही रहने वाले शिवकरन ने जिला प्रशासन से किया जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और मौके पर बुल्डोजर लेकर कब्जा मुक्त करवाते हुए सहकारी समिति के सुपुर्दगी में जमीन को दे दिया | वहीं कब्जेदार ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि यह जनीम उनकी है और वह पीछे कई वर्षों से कब्जी है |

 

जिसका मुकदमा भी चल रहा है, नायब तहसीलदार ने बताया कि जमीन को कब्जा मुक्त करवाते हुए सहकारी समिति के सुपुर्दगी में जमीन दे दी गई है और इस मामले में जाँच करवाई जा रही है कि यह जमीन कैसे कब्जा हुई अगर कोई दोषी है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

Reported By :- BheemSankar

Published By :- Vishal Mishra