मनोरंजन(जनमत) सलमान खान बॉलीवुड का वो नाम है जिस के नाम से फ्लिम जगत की एक अलग पहचान है जिन की फिल्मे दर्शक सलमान की नाम से ही देखते है| बीते कुछ सालों में उन्होंने कई ब्लॉकबास्टर फिल्में दी हैं। उनकी इन फिल्मों को दर्शक न केवल पसंद किया बल्कि बॉक्स-ऑफिस पर धमाकेदार कमाई भी की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलवामा में हुए भारतीय जवानों पर आतंकी हमले के बाद सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म “नोटबुक” से पाकिस्तान के सिंगर आतिफ असलम का गाना हटा दिया है। इस गाने को दोबारा रिकॉर्ड किया जाएगा।
इसी बीच बॉलीवुड के कई सारे स्टार्स ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है। फिल्म ‘नोटबुक’ के जरिए सलमान 2 नए चेहरे जहीर इकबाल और प्रनूतन को लॉन्च कर रहे हैं। सलमान ने अपने प्रोडक्शन हाउस की इस फिल्म से आतिफ असलम का गाना हटाने की बात कही है। पुलवामा हमले के बाद देश में पाकिस्तान के कलाकारों को बैन किया जा रहा है। सलमान ने यह कदम उठाकर इस बात का इशारा कर दिया है कि वे अपनी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को जगह नहीं देंगे। अभी जल्दी में ऑल इंडिया सिने वर्कर्स ने भी पाकिस्तानी कलाकारों को पूरी तरह से बैन करने का आधिकारिक पत्र जारी किया था।
वही एसोसिएशन की ओर से कहा गया था कि, ‘हम पाकिस्तानी एक्टर्स और कलाकारों को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने से आधिकारिक तौर पर बैन कर रहे हैं। इसके बावजूद यदि कोई संस्था पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाएगी।’ बॉलीवुड में सलमान का सफ़र के 20 साल पूरे हो चुकें हैं. आपको बता दे की सलमान का नाम अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीयों की लिस्ट में भी शामिल हो गया है।