लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से निशुल्क एहतियाती डोज दी जा रही है, जो 30 सितंबर तक दी जाएगी। यह खुराक 18 साल से अधिक उम्र केसभी लोगों को दी जा रही है। एहतियाती खुराक के लिए 29 सितंबर को मेगा अभियान चलेगा। इस दिन भीड़भाड़ वाले इलाकेमें शिविर लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।30 सितंबर तक एहतियाती खुराक निशुल्क दी जाएगी। इससे कोई वंचित न रह जाए, इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कोई स्वास्थ्य कर्मी या फ्रंट लाइन वर्कर्स एहतियाती खुराक से वंचित न रह जाए, इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों को पत्र भेजा गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोविड टीके की दूसरी खुराक लेेने के बाद छह माह बीत गया है, वे जल्द से जल्द एहतियाती खुराक भी ले लें।आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण केंद्र पर बुलाएंगी। इस तरह अब तक कुल कोविड टीके की 38 करोड़ 30 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी है।इसकी तैयारी शुरू हो गई है। फिलहाल अब तक प्रदेश में 17 करोड़ 68 लाख को पहली, 16 करोड़ 82 लाख को दोनों खुराक और तीन करोड़ 80 लाख को एहतियाती खुराक दी जा चुकी है।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…