कन्नौज (जनमत):- यूपी के कन्नौज में एक परिवार भुखमरी की कगार पर पहुच चुका है. दरअसल परिवार का मुखिया करीब 3 साल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है ऐसे में परिवार के पास जो था वह उसकी बीमारी में लग गया अब हालत यह है कि अन्न का एक दाना भी नसीब नहीं हो पा रहा है परिवार के लोग जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों से संपर्क साध चुके हैं लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिली ।पति को कैंसर बच्चों के लिए खाने को खाना नहीं। पत्नी से पति का दुख और बच्चों की भूख देखी नहीं जाती।
आपको बताते चलें कि यह दुःख भरी कहानी कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अतिराज पुर निवासी संजीव कुमार मेहनत मजदूरी का काम कर अपने परिवार का जीवन यापन करते थे । जो करीब 3 साल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है वह अपने 4 बच्चों और एक पत्नी के बीच परिवार के एक ऐसे इकलौते शख्स रहे हैं जो अपने परिवार का भरण पोषण करते थे लेकिन कैंसर से पीड़ित होने के बाद वह बिस्तर पर आ गए और उनके पास जो थोड़ी बहुत जमीन और पैसा था उनकी बीमारी में खर्च हो गया अब हालत तो यह है कि संजीव कुमार की पत्नी नीतू को छोटे-छोटे बच्चों के लिए अन्न का इंतजाम करना भी मुश्किल पड़ रहा है ।
नीतू की माने तो आस पड़ोस के लोग जब उनकी मदद कर देते हैं तो उनके घर में चूल्हा जलता है नहीं तो बच्चों को भूखा रहना पड़ता है अपनी इस समस्या को लेकर वह अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से गुहार लगा चुकी है लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली है उनके सामने अब पूरे परिवार के साथ मौत ही रास्ता बचा है । महिला ने रोते हुए एक बार सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि सरकार उनकी मदद करें अन्यथा वह है अपने बच्चों सहित आत्महत्या कर लेगी।
REPORT- ASHWANI PATHAK…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…