पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर ‘मनाया गया‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ ….

UP Special News

बरेली (जनमत) :- यूपी के बरेली  में  पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2022 तक ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में ई.एन.एच.एम. विभाग के तत्वावधान में आज ‘‘स्वच्छ जल दिवस‘‘ के अन्तर्गत लालकुआं, काठगोदाम, हल्द्वानी, रामनगर, कासगंज, फर्रुखाबाद, इज्जतनगर, भोजीपुरा, पीलीभीत, हाथरस सिटी,मथुरा छावनी आदि छोटे बड़े लगभग सभी रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ रेलवे कालोनियों, कार्यालयों, रेलवे चिकित्सालयों, प्रशिक्षण केंद्रों एवं पानी टंकियों की साफ-सफाई के साथ जनमानस को ‘‘ जल बचाओ, जीवन बचाओ और पृथ्वी बचाओ‘‘ जैसे स्लोगनों द्वारा जागरूक किया गया।

इसी के साथ ही साथ ही कुछ रेलवे स्टेशनों पर जल का नमूना लेकर उसमें क्लोरीन की मात्रा माप कर जल की शुद्धता की जाँच की गई।
‘‘स्वच्छता जल अभियान‘‘ के अन्तर्गत रेलवे स्टेशनों, रेलवे कालोनियों, रेलवे चिकित्सालयों, प्रशिक्षण केन्द्रों एवं कार्यालयों में स्वच्छ जल की उपलब्धता, लीक हो रहे पाईपों की मरम्मत एवं जल निकास प्रणालियों पर ध्यान दिया गया और जहाँ कहीं टूटे आईटम मिले तो उन्हें बदला गया।

 

PUBLISHED BY:- AMBUJ MISHRA…