हमीरपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के जिलाधिकारी डॉ चंद्रभूषण त्रिपाठी ने नौरात्री के समय महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की है | जिसमें एक छात्रा को एक दिन का डीएम ही नहीं बनाया बल्कि पूरे जिले के जिम्मेदार अधिकारियों की सीट पर छात्राओं को बैठाकर उनका हौसला बढ़ाने का काम किया है | जिसमें मुख्य रुप से एसपी सीडीओ डीपीआरओ सहित सभी एसडीएम के पद पर भी छात्राओं को बैठाकर काम कराया गया।
आज हमीरपुर जिले के जिलाधिकारी ने नायक फिल्म के तरह फिल्मी स्टाईल में अपनी कुर्शी पर एक दिन का डीएम छात्रा को बनाकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का काम किया है जो एक चर्चा का विषय बना हुआ है | हालांकि अभी हाल में ही डीएम साहब ने अपनी कोर्ट में एक आदेश को संस्कृत भाषा मे जारी करके सोशल मीडिया में खूब सुर्खियाँ बटोरी थी और अब नौरात्री के उपलक्ष्य में महिला शसक्तीकरण को बढ़ाना देने के उद्देश्य से डीएम ने छात्राओं को जिले भर के सभी बड़े जिम्मेदार अफसर की खुशियों पर स्कूली छात्राओं को बैठाकर नया कारनामा किया है जो फिर एक बार चर्चा का विषय बना हुआ है |
डीएम साहब ने इतना ही नहीं किया सीडीओ , डीडीओ, डीपीआरओ सभी एसडीएम बनाया हो बल्कि पुलिस विभाग में भी एसपी के पद का कार्यभार भी एक छात्रा को देकर उनकी खुशी बटोरने का काम किया है। वहीं डीएम पद पर अर्पिता सेंगर एसपी पद पर राधिका गुप्ता को बैठाया गया है तो सीडीओ रव्यांशी ओमर व डीपीआरओ सृस्टिमाला बनी है।