निरिक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने विद्यालय में कमियों को देख लगाई अधिकारीयों को फटकार

UP Special News

कुशीनगर (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज कुशीनगर के दो दिवसीय दौरे पर है |डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर अधिकारियों ने डिप्टी सीएम को खुश करने के लिए किसी तरह की कोई कसर नही छोड़ना चाहते है | अब कसर ऐसी की डिप्टी सीएम ने अपने निरीक्षण के दौरान कई कमियों को पकड़ा,सबसे बड़ी कमी तब देखने को मिली जब डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रामकोला विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय कुसम्ही के सरकारी विद्यालय का निरीक्षण करने पहुँचे |

निरीक्षण के दौरान डीप्टी सीएम जब विद्यालय के रसोईया का निरीक्षण कर रहे थे कि एक अद्भुत प्रशासन द्वारा कार्य को देख कर चौक गए क्योंकि बिना सिलेंडर के पहली बार डिप्टी सीएम ने खाना बना पाया |अब ऐसी कला देख डिप्टी सीएम ने जानना चाहा कि ऐसी कला कुशीनगर के अधिकारियों के पास आई कहाँ से आता है |

डिप्टी सीएम ने बिना गैस सिलेंडर के चूल्हा देख पहले तो हैरान हुए और उसके पास रखा बना खाना देख और हैरान हुए फिर हाथों में पाइप लेकर मौके पर मौजूद डीएम से सवाल कर दिए कि क्या यह गैस फ़ोटो खिंचवाने के लिए रखे है ? फिर क्या ऐसी कला देख अन्य जनप्रतिनिधि भी ऐसी कला देख कायल हो गए कि आखिर ऐसी कला आती कहाँ से है ? डिप्टी सीएम ने बिना गैस सिलेंडर के सवाल को बीएसए से पूछे कि आखिर इतनी जल्दबाज़ी क्यों?

 

 

अब यह लापरवाही यही नहीं थमी जब डिप्टी सीएम निरीक्षण में आगे बढ़े तो शौचालय की व्यवस्था देख पहले खुश हुए और इतनी चमक दमक देख डिप्टी सीएम ने सोचा लगे हाथ शौचालय में लगाये गए टोटी भी चेक कर ले… अरे यह क्या टँकी होने के बावजूद टोटी में पानी नहीं अब यह कला देख फिर डिप्टी सीएम ने डीएम और बीडीओ को तलब करते हुए टोटी से पानी चेक करने की बात कही  |

डिप्टी सीएम का आदेश सुन पहले तो बीडीओ चेक किये पानी नहीं आया फिर कुशीनगर के डीपीआरओ ने सोचा फिर चेक करते है क्या पता पानी आ जाये लेकिन साहब टोटी ने पानी नहीं  दिया…डिप्टी सीएम ऐसी व्यवस्था को देख हैरान होने के साथ परेशान होते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई और डीएम को इस लापरवाही के लिए कार्यवाही के निर्देश भी दिए |

Reported By :- Pradeep yadav

Published By :- Vishal Mishra