डाक्टर साहब मोबाइल में गेम नहीं … प्रसूता की “जान” से खेल रहें थे …

UP Special News

फतेहपुर (जनमत):- धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर संजीवनी देकर लोगो के इलाज के लिए जाने जातें हैं वहीँ दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी डाक्टर है जो अपने कार्य के प्रति इतने संवेदनहीन है  जो पीडितो की जान से खेलने से भी बाज नहीं आतें. इसी कड़ी में  ऐसा मामला सामने आया जो वास्तव में हैरान करने के साथ ही परेशान भी करता है. दरअसल  डॉक्टर साहब मोबाइल में गेम खेलने में मगन थे और प्रसूता महिला ऑपरेशन के बाद तड़प तड़प कर  आखिरकार जान से हाथ धो बैठती है.  ये पूरी घटना वास्ताव में हैरान करने वाली है और संवेदनहीन है.

दरअसल  जिला महिला अस्पताल में रोते बिलखते इन परिजनों को देखिए जहां धरती के भगवान की वजह से एक महिला की मौत हो गई, महिला की मौत का जिम्मेदार परिजन डॉक्टर और जिला महिला अस्पताल के स्टॉफ को बता रहे है, मृतका नम्रता गौतम के पिता की माने तो वह अपनी बेटी को डिलेवरी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर द्वारा उसे भर्ती कर ऑपरेशन के नाम पर 6 हजार लिए जाने का आरोप लगाया आज सुबह अचानक उसकी बेटी की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर साहब को चेम्बर बुलाने पहुंचे जहां डॉक्टर साहब मोबाइल में गेम खेलने में मगन थे लेकिन डॉक्टर साहब परिजनों को यह कहकर लौटा दिया कि आता हूं, क्योकि अगर तुरंत डॉक्टर साहब परिजनों के साथ चल दिए होते तो शायद जान बच जाती, लेकिन नही डॉक्टर साहब का गेम खराब हो जाता और उसमें वह हार जाते लेकिन उस गेम की जीत के लिए डॉक्टर साहब ने महिला की जान गवा दिए, महिला के परिजनों ने कार्यवाही की मांग किया ।

नानी की गोद मे इस नन्हे बच्चे को देखिए जिसने जन्म लेते ही अपनी मां का प्यार तक न पा सका उसकी मां उसे छोड़ कर चल बसी, अगर समय पर डॉक्टर ध्यान दिए होते तो शायद इस मासूम के सर से मां का साया न उठता, हालांकि इस मामले में आरोपी डॉक्टर से संपर्क नही हुआ लेकिन डियूटी में तैनात डॉक्टर साहब ने बताया कि महिला का ऑपरेशन से बच्चा हुआ था जो हॉस्पिटल में भर्ती थी, परिजनों ने उसे पानी पिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं इस मामले में जब महिला हॉस्पिटल की CMS से बात की तो उनका कहना था कि ऑपरेशन के नाम पर कोई पैसे नही लिए गए आरोप निराधार, इस मामले में जांच कराई जाएगी और अगर कोई दोषी मिलता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.

REPORT- BHEEM SHANKAR…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…