संभल (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के गुन्नौर कोतवाली पुलिस ने लूट का किया खुलासा | संभल एसपी चक्रेश मिश्रा आदेश अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीचद्र के निर्देश क्षेत्राधिकारी गुन्नौर आलोक सिद्धू के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र पाल पुनिया की अगुवाई में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान में 5 अक्टूबर को क्राइम निरीक्षक मोहम्मद नसीम खान मय पुलिस टीम के साथ टंकी कस्बा गुन्नौर पेट्रोल पंप बदायूं रोड के पास शांति व्यवस्था की देखरेख में तलाश वांछित को लेकर संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे |
कि चेकिंग के दौरान 25000 रुपए का इनामी वीरेश कुमार उर्फ सफिया पुत्र राम रईस निवासी अकबरपुर थाना गुन्नौर को गिरफ्तार किया | अभियुक्त के तलाशी पर कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर व लूटे गए 20360 रुपए एक तमंचा 315 बोर मत दो जिंदा नाजायज कारतूस बरामद हुए | इनामी ने मौके पर बरामद रुपए के बारे में पूछा तो नानी ने बताया कि अगस्त के महीने में उसने अपने साथी हिम्मा पुत्र भूरा निवासी लोहिया कॉलोनी बबराला के साथ मिलकर गंगा मिष्ठान एक आदमी को रुपए गिरा था नोटों की गड्डी अपनी पैंट की जेब में रखते हुए देख लिया था तभी से हम उसके पीछे लग गए थे | मौका मिलते ही स्टेट बैंक के पास पहुँचा तो हमने मोटरसाइकिल उतर कर उसके साथी हिम्मा ने उस आदमी के सामने मोटरसाइकिल ले जाकर पैरों के बीच में फसा दी पेंट की जेब में रखी 500 की एक गड्डी खींच ली और उसे धक्का देकर मोटरसाइकिल पर बैठ कर भाग गई मैंने लुटे हुए 50000 मैं से 5000 अपने साथी हिम्मा को दे दिए क्योंकि सारा काम में ही करता हूं उसे तो मैं केवल मोटरसाइकिल चलाने के लिए रखा था |
एक काम होने के बाद मोटरसाइकिल लेकर मुझे भगा ले जाए बाकी शेष रुपए अपने पास रख लिए थे आप को जो मेरे पास से मिले हैं | वह उसी लूट के हैं जिन्होंने आज घर से लेकर घर का सामान लेने के लिए जा रहा था आपने पकड़ लिया बाकी रुपए मुझसे खर्च हो गए | वहीं आपको बता दें, कि इनामी वीरेश उर्फ सफिया गंभीर धाराओं में मुकदमा संख्या 261/22 धारा 392 वांछित वो फरार चल रहा था | इनामी ने बताया कि तीन सितंबर को अपने दो साथियों के साथ पेट्रोल पंप हिमायूपुर के पास से मोटरसाइकिल सवार दो सवारों से मोटरसाइकिल रुकवा कर बैग में रखे ₹10000 व चाबी छीन ली थी तभी उसी दिन रात 8:00 बजे अपने साथियों के साथ आकाश अस्पताल बबराला के पास से एक मोबाइल छीना था इनामी वीरेश उर्फ सत्या के विरुद्ध थाना गुन्नौर हाजा पर मुकदमा संख्या 295/2022 धारा 392/ 411 है वही इनामी वीरेश और सफिया के मुकदमों में वांछित व फरार चल रहा था इनामी सफिया के बरामद तमंचा व कारतूस शहद अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया जहां से न्यायालय ने जेल भेज दिया |