बाढ़ के कहर से दर्जनों घरों में नहीं जला चूल्हा

UP Special News

बलरामपुर (जनमत):- बलरामपुर विकासखंड पचपेड़वा क्षेत्र के मानपुर गांव में बाढ़ आने की वजह से सड़कों व घरों में बाढ़ का पानी भर गया है जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है भाभर नाला  कटने के कारण कई एकड़ फसल डूब गई है वही 50% घरों का अनाज सामान सब बह गया बाढ़ के कारण कई घरों में चूल्हा भी नहीं जला भूख से तड़प रहे लोग कहीं दूध के लिए बिलख रहे मासूम|

ग्राम प्रधान मुरारी लाल यादव व कुशल विश्वकर्मा,एवं  ग्रामीणों ने बताया एक-एक मिनट काटना हम लोगों के लिए मुश्किल है घर में रखा सारा सामान बाढ़ के पानी में डूब कर खराब हो गया है बड़ी मुश्किल से जीवका चल रही है लेखपाल सुहेल अहमद ने आश्वासन दिए है ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाएगा और जो भांभर नाला कट गया है उसका भी समाधान किया जाएगा। और जो ग्रामीण भूखे हैं उनका भी समाधान किया जाएगा।

Reported By:- Gulam Navi

Posted By:- Amitabh Chaubey