बलरामपुर (जनमत):- उत्तर प्रदेश जनपद के बलरामपुर जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है। पहाड़ी नालों के उफान और राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर के चलते कई बंधे कटान की जद में आ गए हैं। श्रीदत्तगंज ब्लाक के चंदापुर , कोड़रवा सहित कई बंधे पर कटान शुरू हो गया है। जबकि जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बाढ़ की तैयारी का पूरा जायजा लेने के साथ साथ बाढ़ से निपटने का भी दावा किया जा रहा है।
लेकिन तस्वीरें कुछ और ही बयाँ करती नजर आ रही है। आपको बता दें कि चंदापुर कोड़रवा मे बंधे के कटान को रोकने के लिए 5 करोड़ रुपए भी खर्च किए जाने की बात कही जा रही है। इसके बावजूद बंधे को बचा पाना बड़ा ही मुश्किल नजर आ रहा है। यदि यह बंधा कट गया तो सैकड़ों गाँव बुरी तरह प्रभावित होंगे ।और किसानों की फसलें भी तबाह हो सकती है।
यही स्थिति तराई क्षेत्रों में भी देखी जा रही है। जहाँ बाढ़ के चलते 3 दर्जन से अधिक गाँव जलमग्न हो गए हैं। और लोगों के आवागमन बाधित हो रही है। विद्युत आपूर्ति तराई क्षेत्रों में और ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी तरह बाधित हो गई है। जिससे लोगों को भारी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों से बात करने पर पता चला कि जिले के प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किए गए दावे खोखले साबित हो रहे हैं।
Reported By :- Gulam Navi
Published By :- Vishal Mishra