एटा (जनमत):- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद एटा से है | जहाँ सिरफिरे आशिक ने लोहे के बेलचा से रात को घर मे घुसकर अंतराम व उनकी पुत्री तनीषा की पीटकर जघन्य हत्या कर दी | वहीँ तनीषा की माँ फूलश्री गंभीर अवस्था में आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है |
इस जघन्य हत्याकांड के बाद पूरे क्षेत्र मे आक्रोश व्याप्त हो गया था,मामले को गंभीरता से लेते हुए अलीगढ़ रेंज के डी .आई. जी. दीपक कुमार ने स्वयं घटना स्थल का मुआयना किया, नामित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है | पोस्टमार्टम के बाद जब मृतको के शव ग्राम नगला वलु पपहुँचे तो पाल समाज के लोग व ग्रामीणों ने शव को दफनाने से मना कर दिया | मौके पर पहुँचने अलीगंज के विधायक सत्यपाल सिंह राठौर द्वारा पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद करने के आश्वासन के बाद मृतकों के परिजनों ने विधायक के सम्मुख अपनी सात मांगों को रखा जिनमें घटना में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, परिवार को 25 लाख की आर्थिक मदद, गंभीर रूप से घायल फूलश्री का मुफ्त सरकारी इलाज |
गाँव के सम्पर्क मार्ग को पक्का कराने, सरकारी आवास व परिवार के एक सदस्य को गन लाइसेंस दिलाने के अलावा सूबे के सी एम योगीजी से मुलाकात कराने की रखीं, मौके पर ही 4 मांगों को तुरंत मॉन लिया गया तथा अन्य मांगों को भी पूर्ण कराने की सहमति के बाद परिजनों ने शव को दाह संस्कार के लिए ले जाने की बात मॉन ली है, अंत्येष्टि स्थल पर फरुखाबाद लोकसभा के सांसद मुकेश राजपूत, अलीगंज विधानसभा के विधायक सत्यपाल सिंह राठौर व पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार चौधरी अवधपाल सिंह यादव भारी जनसमूह के साथ मौजूद रहे,ग्राम नगला वलु का संपर्क मार्ग आजादी के बाद से अभी तक बना है।
मामले में पूर्व मंत्री अवधपाल सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार जिस तरह माफिया और गैंगस्टर के विरुद्ध जो कार्यवाही कर रही है | वैसी ही कार्यवाही इस जघन्य हत्याकांड के आरोपियों के विरुद्ध होनी चाहिए, जिससे ऐसे असामाजिक तत्वों को सबक मिले और फिर कोई इस प्रकार की घटना करने के बारे मैं सोचने पर मजबूर हो जाये कि अगर ऐसा कार्य करेंगे तो अंजाम क्या होगा। सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि घटना निंदनीय है हम पीड़ित परिवार के साथ हैं, पीड़ित परिवार की मांगों पर सरकार विचार करेगी।