लखनऊ (जनमत):- राजनीति में धरती पुत्र के नाम से प्रख्यात समाजवादी पार्टी के संस्थापक व् पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का लम्बी बीमारी के चलते सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह 8.10 मिनट पर निधन हो गया | तबीयत बिगड़ने पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 1 अक्टूबर को आईसीयू में भर्ती कराया गया था. मुलायम सिंह के निधन के मुलायम सिंह यादव के निधन से देश भर में उनके समर्थकों और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर विभिन्नस राजनीतिक विचारधाराओं से जुड़कर काम करने वाले राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।
पिछले कई दिनों से मुलायम सिंह की सेहत को लेकर देश भर में चिंता जताई जा रही थी। समाजवादी पार्टी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मुलायम सिंह यादव के पुत्र और यूपी के पूर्व मुख्यटमंत्री अखिलेश यादव की ओर से नेताजी के निधन की पुष्टि की गई। ट्वीट में लिखा है- ‘मेरे आदरणीय पिताजी नहीं रहे-अखिलेश यादव।’ मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना मिलते ही मेदांता अस्पअताल पर उनके समर्थकों, परिवार के नजदीकी लोगों और राजनीतिक नेताओं-कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी है। बड़ी संख्याो में आ रहे लोगों को देखते हुए अस्प्ताल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
जीवन परिचय
पचपन साल से अधिक समय तक राजनीती में रहे मुलायम सिंह का जन्म 22 नवम्बर 1939 को इटावा ज़िले के सैफई गाँव में हुआ था | उन्होंने राजनीति शास्त्र में एमए की पढ़ाई की थी | वह 1967 में पहली बार यूपी के जसवंत नगर से विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा पहुँचे और फिर उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा | वह आठ बार विधायक निर्वाचित हुए तो वहीं सात बार निर्वाचित होकर लोकसभा सांसद बने | 1996 में उन्हें यूनाइटेड फ्रंट गठबंधन की सरकार में रक्षा मंत्री बनने का भी अवसर मिला |
मुलायम सिंह यादव का राजनीतिक करियर बेहद शानदार रहा है | 1977 में वह पहली बार जनता पार्टी से यूपी के मंत्री बने थे जबकि 1989 में वह पहली बार यूपी के सीएम बने. इसके बाद 1993 और फिर 2003 दूसरी और तीसरी बार सीएम पद पर काबिज हुए | मुलायम सिंह ने 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी और 1993 में बसपा के साथ मिलकर सरकार बनाई थी | बेटे अखिलेश यादव के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष चुने जाने के बाद वह इसके संरक्षक की जिम्मेदारी निभा रहे थे | मुलायम सिंह यादव फिलहाल लोकसभा में मैनपुरी सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे |
Reported By :- Ambuj Mishra
Published By :- Vishal Mishra