बारिश में गिरे कइयों मकान, दो की मौत

UP Special News

बुलंदशहर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश  के बुलंदशहर में बारिश का सितम थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश ने हर तरफ तबाही मचा दी है। हालात ऐसे हैं कि बुलंदशहर में अलग-अलग स्थानों पर करीब 25 मकान जमींदोज हो गए। मकानों के मलबे में दबने से दो लोगों की मौत और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

ताश के पत्तों की तरह बिखरता यह मकान गवाही दे रहा है कि बुलन्दशहर में कुदरत कितनी खफा है। पिछले 24 घण्टे रुक रुक कर हो रही तेज बारिश ने न सिर्फ कच्चे मकानों के तहस नहस कर दिया, बल्कि पक्के मकान भी ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। हादसों में डिबाई और शिकारपुर में एक।महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई।

अलग-अलग हादसों में एक दर्जन से अधिक लोग भी घायल बताये जा रहे है, जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। हालांकि जिलाधिकारी बुलन्दशहर का दावा है कि मृतकों के परिजनों को चार चार लाख की आर्थिक मदद मुहैया कराई जा रही है। 20 से 25 मकान गिरे हैं, ऐसे सभी परिवारों की आर्थिक मदद भी की जाएगी, जिनके मकान बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

Reported By :- Satyaveer

Published By :- Vishal Mishra