लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रेस वार्ता के दौरान अपने संबोधन में बताया की नई तकनीक का प्रयोग करके कम पत्थर से मार्गों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे खदान और ढ़ुलाई से होने वाले कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सके. वहीँ कम लागत में मजबूत सड़क बनाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी हो सकता है. और निर्माण में आने वाले खर्च को भी कम किया जा सकता है. वहीँ नई तकनीक के इस्तेमाल से सरकार को लगभग एक हज़ार करोड़ का लाभ पहुचा है.
यह भी पढ़े- भारत ने पाकिस्तान के “दुस्साहस” को मार गिराया…
वहीँ इस तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जा सकें इसके लिए अभियंताओं को प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है। इसी के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये पर्यावरण के अनुकूल सड़कें बनाने के साथ-साथ रोड साइनेज और रोड मार्किंग, रोड सेफ्टी आडिट भी कराया जा रहा है।