फर्रुखाबाद (जनमत):- उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद के थाना कम्पिल ग्राम रशीदाबाद ग्राम में उस समय हड़कंप मच गया जब चारा लेने के लिए गए ग्रामीणों ने खेत में रिटायर्ड फौजी का शव पड़ा देखा | रिटायर्ड फौजी का शव देखकर स्थानीय लोगों ने रिटायर्ड फौजी के परिजनों को मामले की सूचना दी | सूचना पाकर मौके पर पहुँचे परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दिया फिलहाल पुलिस रिटायर्ड फौजी की मौत को संदिग्ध मान रही है |
फर्रुखाबाद जनपद के थाना क्षेत्र कंपिल के ग्राम रशीदा बाद तिवरीयान ग्राम में रिटायर्ड फौजी का शव गाँव से तकरीबन 1 किलोमीटर दूर पड़े होने की सूचना ग्रामीणों में परिजनों को दी मौके पर पहुँचे परिजनों ने फौजी के गले में हाथ पैरों में चोटों के निशान पाए जाने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है |
फिलहाल परिजनों के मुताबिक रिटायर्ड फौजी घर से खेत में चारा काटने गया था लेकिन काफी देर के बाद घर नहीं पहुँचा तो आसपास परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कोई अता पता नहीं चल सका जिसके बाद ग्रामीणों ने रिटायर्ड फौजी को पड़ा देख परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुँचे परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर मामले की जानकारी दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | वहीं पुलिस का मानना है की फौजी की मौत हार्ट अटैक से हुई है वहीं , जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड फौजी का 1 महीने पहले रुपए छीनने को लेकर स्थानीय लोगों से विवाद हुआ था जिसके चलते रिटायर्ड फौजी की मौत संदिग्ध परिजन मान रहे है |