दीपावली पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया चेकिंग “अभियान”…

UP Special News

 मथुरा (जनमत):- यूपी के मथुरा में दीपावली पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा चेकिंग एवं सेम्पिल अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने मथुरा दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैपुरा जाट के निकट आगरा से बड़े पैमाने पर लाए जा रहे मावा की चेकिंग की मामा का सैंपल लिया और तीन-चार कुंटल मावा को मिलावटी होने के संदेह पर नष्ट करा दिया गया इसी प्रकार मथुरा के बलदेव इलाके में भी कई मावा फैक्ट्रियों कारखानों पर भी सैंपल लिए गए जिला प्रशासन द्वारा की जा रही इस कार्यवाही से मावा व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

मथुरा में बड़े पैमाने पर मिलावटी मावा एवं दूध दही की बिक्री की जाती है आपको बता दें खाद्य सचिवों की टीम द्वारा जाए को सैंपल अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है वहीं मथुरा महानगर के कई बड़े मिठाई विक्रेताओं के यहां भी सैंपल ने लिया जाना भी खाद्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है.

खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग के आयुक्त गौरी शंकर का कहना है कि जिला प्रशासन के निर्देश पर नकली मावा दीपावली पर्व को देखते हुए नकली मावा एवं मिठाइयों के सैंपल लेने का अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में मथुरा के दिल्ली आगरा राष्ट्रीय प्लाट के निकट मावा कैसे लिया गया इसी प्रकार बलदेव इलाके में भी कई मां व फैक्ट्रियों कारखानों पर सैंपल लेकर कार्रवाई की जा रही है खाद्य एवं सुरक्षा आयुक्त का कहना है कि किसी भी कीमत पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री नहीं होने दी जाएगी.

REPORT- SAYYED JAHID… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…