मथुरा (जनमत):- मथुरा के जिला कारागार में भी भैय्या दूज का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को उनकी बहनें तिलक करने के लिए बड़ी संख्या में जिला कारागार पहुँची । जिला कारागार पहुंचते में ही अपने भाई को टीका करते ही बहन फूट-फूटकर रो पड़ी ।
इतना ही नहीं वैसे तो भैया दूज का पर्व संपूर्ण हिंदू समाज मनाता है लेकिन सबसे खास बात यह है कि भैया दूज के इस पर्व को मनाने के लिए मुस्लिम बहनें भी अपने भाई को मिठाई खिलाकर यह पर्व मनाया यह नजारा है मथुरा के जिला कारागार में उमड़ी भीड़ का यहाँ बहनें और परिजन अपने भाइयों को भैया दूज के अवसर पर तिलक करने आये हुए है जेलर का कहना है कि शासन के निर्देशों के अनुरूप बंदियों के परिवारों को बंदियों के साथ त्यौहार मनाने की कड़ी में आज जिला कारागार में भैया दूज के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं|
उनका कहना है कि बंदियों के परिजनों ने कोई पाप नहीं किया है इसलिए इस मंशा को ध्यान में रखते हुए यहां पर भैया दूज का पर्व मनाया जा रहा है उनका कहना है कि यह त्यौहार किसी धर्म या जातियों के बंधन में नहीं होता है इससे पूर्व भी नवरात्रि में एक मुस्लिम ने 9 दिन नवरात्रि के व्रत रखा था|