उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम को देश में मिला दूसरा स्थान…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- देश की राजधानी दिल्ली में वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट रेगुलेटरी अथॉरिटी ने  31/10/2022 को उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम द्वारा वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट रेगुलेटरी अथॉरिटी पंजीकरण में देश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निगम के प्रबंध निदेशक श्रीकांत गोस्वामी के द्वारा उक्त पुरुस्कार को प्राप्त किया गया|

वहीँ इस सम्मान के लिए कहीं न कहीं राज्य सहकारिता मंत्री जे.पी.एस राठौर का भी विशेष योगदान रहा है जिनकी कार्यप्रणाली से ही इस विभाग में अमूलचूल बदलाव नज़र आ रहें हैं| साथ ही प्रबंध निदेशक के अहम् योगदान को भी इस दौरान याद करना जरूरी है जिनकी देखरेख में ही निगम में नए नए बदलाव् देखने को मिल रहें हैं|

आपको बता दे कि  वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (डब्ल्यूडीआरए), वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन एक्ट, 2007 के तहत स्थापित हुआ है| जो कि देश में नेगोशिएबल वेयरहाउस रिसीप्ट (एनडब्ल्यूआर) सिस्टम को लागू करने के लिए अनिवार्य है जिससे जमाकर्ताओं को अपने माल को वैज्ञानिक गोदामों में स्टोर करने और लाभ उठाने में मदद मिल सके। NWR की प्रतिज्ञा के विरुद्ध बैंकों से ऋण। NWR प्रणाली का उद्देश्य छोटी और कुशल आपूर्ति श्रृंखला को बढ़ावा देना, ग्रामीण क्षेत्रों में तरलता बढ़ाना और बेहतर मूल्य जोखिम प्रबंधन सुनिश्चित करना है।

इसी के साथ ही प्राधिकरण अपने 12वें वार्षिक दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर 2022 को जकरंदा हॉल में “ई-एनडब्ल्यूआर-एन टूल फॉर प्रमोशन प्लेज फाइनेंसिंग” पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया| इस कार्यक्रम में भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव मुख्य अतिथि रूप में शामिल हुए| उपरोक्त आयोजन के दौरान चयनित हितधारकों को सम्मानित किया गया|

जिन्होंने वेयरहाउस पंजीकरण या सीएनडब्ल्यूआर जारी करने और प्रतिज्ञा वित्तपोषण से संबंधित सेवाओं के वितरण में खुद को प्रतिष्ठित किया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम द्वारा वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट रेगुलेटरी अथॉरिटी का चयन “सर्वोच्च निरपेक्षता के साथ एसडब्ल्यूसी” की श्रेणी में “द्वितीय” स्थान प्राप्त करने के लिए दिया गया है| जो वास्तव में गौरवान्वित करने वाला है|

Posted By:- Amitabh Chaubey