एटा (जनमत) :- यूपी के एटा कोतवाली नगर छेत्र मे नेशनल हाईवे 91 पर बीती रात अज्ञात चोरो द्वारा गैस कटर से काट कर एक्सिस बैंक के एटीएम से 26 लाख रुपये निकाल कर ले जाने के मामले मे अलीगढ रेंज के डीआईजी दीपक कुमार ने किया घटना स्थल का निरीक्षण। डीआईजी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ लोग यहां पर आये थे जो इसके एक्सपर्ट थे,और उन्होंने गैस कटर के द्वारा इसमें कटिंग की और कॉटने के बाद जहाँ पर ये रखा जाता था और वहां से पैसे को ले गए। पुलिस को करीब 6.50 बजे सीएमएस ऑर्गनाइजेशन जो इसके लिये जिम्मेदार है, जो ये पैसा जमा करते हैं ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसपर एफआईआर दर्ज हुई है।
इस तरह की जहां अन्य जगहों मे इस मोडस ऑपरेंडी की जो घटनाएं हुयी हैं उनको हम लोग देख रहे हैं। एसएसपी और हमारे द्वारा निरीक्षण किया गया है।उत्तर प्रदेश और अगल बगल के प्रांतों मे इस तरह की घटनाये जहां भी हुईं है उन घटनाओं की मोड्स ऑपरेंडी के आधार पर हम मिलान कर रहे हैं। जल्दी ही इसका खुलासा करेंगे। ये नकबजनी की घटना हम लोगों के लिये एक चैलेंज है और जल्द ही इसका खुलासा करेंगे।
REPORT- NANDKUMAR…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..