नकली खाद बेचने की शिकायत के बाद “कार्यवाही”…

UP Special News

 फतेहपुर (जनमत) :- यूपी के फतेहपुर जिले में किसानो की सुचना पर कृषि विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने खाद के दुकान में छापेमारी की कार्यवाई की है। अधिकारीयों के पहुँचते ही दुकानदार अपनी दुकान छोड़कर फरार हो गया। छापेमारी के दौरान टीम को यह जानकारी मिली की इस दुकान का खाद बेचने का कोई लाइसेंस नहीं है जिसके बाद अधिकारीयों ने दूकान को सीज करते हुए आगे की कार्यवाई में जुट गई है। आपको बता दें की किसानो ने अधिकारीयों को इस दूकान से नकली खाद बेचने की शिकायत की थी जिसके बाद अधिकारीयों ने तत्काल इस दूकान में छापेमारी की कार्यवाई की है।

फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के किसानो ने कृषि विभाग के अधिकारीयों को दुकान से नकली खाद बेचे जाने की शिकायत की थी। जिसकी सुचना पर कृषि व पुलिस की संयुक्त टीम ने दुकान में छापेमारी की कार्यवाई की। जिससे खाद कारोबारियों में हड़कंप मच गया। टीम के मौके पर पहुँचते ही दुकानदार मौके से फरार हो गया। वहीँ टीम ने इस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई जांच के दौरान टीम को यह जानकारी मिली की इस दुकान का खाद बेचने का कोई लाइसेंस नहीं है और उसके बावजूद इस दूकान से खाद की बिक्री की जा रही है। जिसके बाद टीम ने दुकान को सीज करते हुए आगे की कार्यवाई में जुट गई है। सबसे चौकाने वाली बात यह सामने आई की दुकान से 100 मीटर स्थित गोदाम से यह पूरा काला कारनामा चल रहा था । जिसके बाद टीम ने गोदाम में भी छापेमारी की और इस दौरान टीम को खाद संदिग्ध होने की शंका लगी और बोरियों में 50 किलोग्राम खाद की जगह 45 किलोग्राम खाद मिला। जिसके बाद टीम ने खाद का सैम्पल भरकर जांच के लिए लैब भेज दिया है। टीम ने दूकान के साथ साथ गोदाम को भी सील कर दिया है।

REPORT- BHEEM SHANKAR… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…