हरदोई (जनमत):- यूपी में एक और जहां मुख्यमंत्री जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याएं सुन रहे हैं वही हरदोई में जिलाधिकारी कार्यालय में आए फरियादी को पुलिस के हवाले करके थाने भी भेजा जा रहा है।ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सामने आया है। दरअसल मंगलवार को जिलाधिकारी के कार्यालय में फरियाद लेकर आए फरियादियों ने जब जिलाधिकारी से मिलना चाहा तो वहां पर बैठे हैं नगर मजिस्ट्रेट ने डीएम से मिलने से मना कर दिया जब किसान डीएम से मिलने के लिए जिद पर आ गए और आग बबूला हुए नगर में शेर ने कोतवाली से पुलिस बुलाकर थाने भिजवा दिया।
फरियादियों का कहना है की उनका खेत गांव गई कुछ दबंग कब्जा किए हुए हैं आलू की फसल बोने के लिए बीज तैयार है लेकिन दबंग खेत खाली नहीं कर रहे हैं जिसकी शिकायत के लिए तहसील थाने सब कहीं जा चुके हैं आज जब डीएम से मिलने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे तो वहां पर बैठे मजिस्ट्रेट ने डीएम से मिलने नहीं दिया और थाने से पुलिस बुलाकर थाने में बिठवा दिया, वही नगर मजिस्ट्रेट सदानंद गुप्ता ने बताया कि बिलग्राम तहसील से कुछ फरियादी आए थे|
जिनकी शिकायत सुनी गई और उनकी समस्या का निस्तारण करने के लिए मौके पर राजस्व टीम को भी भेजा गया लेकिन फरियादी डीएम से मिलने की जिद कर रहे थे और शोर मचाने लगे जिन को समझाने बुझाने के लिए पुलिस के हवाले किया गया,हालांकि कोई कानूनी कार्यवाही नहीं कि गयी है।
Reported By:- Sunil Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey