गंगा नदी पर बने पुल की हालत बेहद जर्जर…

UP Special News

फर्रुखाबाद (जनमत) :- गुजरात में हुये झूला पुल हादसे में बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी पुलों की जांच के आदेश दिये जाने के बाद प्रदेश के सभी जिलों में पुलों की जांच शुरू कर जर्जर और सही पुलों की सूची शासन की सौपी गयी इसी कड़ी में फर्रुखाबाद जनपद में 60 पुलों की जांच प्रक्रिया की गयी और जिले के सभी पुल कागजी कार्यबाही के बाद सही होने की सूचना शासन को भेज दी गयी बही जिले का 61बा सबसे बड़ा पुल गंगा नदी का पुल जांच प्रक्रिया की जद में नहीं आ सका और न ही उसकी कोई जांच हो पायी जिले में गंगा नदी पर बने पुल की हालत बेहद ही जर्जर है और पुल ज्यादातर ज्वाइंट खुल गए है.

जिसमे गंगा नदी की मुख्य धारा को पुल की दरारों से साफ़ देखा जा सकता है हालत यह है पल से निकलने बाले भारी बाहन जब निकलते है तो लोगो अपनी जान का डर बना रहता है. दरअसल फर्रुखाबाद जनपद के गंगा नदी के तट पर बने बरेली इटावा को जोड़ने बाले एक मात्र पुल की हालत बेहद ही जर्जर है पुल का निर्माण 1971 में लोहिया सेतु के नाम से किया गया.

50 साल पुराने बने पुल पर सैकड़ो की संख्या में भारी बाहन दिन रात गुजरते है जिले सबसे लम्बा पुल गंगा नदी पर बने होने के चलते हर साल इसका रिपेयरिंग का काम भी होता रहता है लेकिन इस बार बिभागीय कार्यबाही और पी डब्ल्यू डी और एनएचएआई के बीच यह जर्जर पुल फस कर रह गया है और पुल से निकलने बाले लोग जान जोखिम में डाल कर निकल रहे है पुल के हालात यह बने हुए है कि पुल में जगह जगह पर ज्वाइंट खुल गए गए जिसमे गंगा नदी की नीचे बह रही धारा को पुल की सड़क के बीच से देखा जा सकता है

वहीँ  पुल से गुजरने बाले किसी भी जिले के अधिकारी को न तो पुल के खुले ज्वाइंट नजर आते है और न ही जर्जर पुल की हालत फिलहाल गंगा नदी पर बने पुल की जब जनमत न्यूज़ की टीम ने जब जायजा लिया तो पता चला की पुल के ज्वाइंट जगह जगह खुले है और पुल से गुजरने बाले लोग पुल की जर्जर हालत को खुद बया करते नजर आये बही जब पी डब्ल्यू डी के अधिकारियो से पल के बारे जानकारी की गयी तो बताया की आज जिले में मजह 60 पुल उनके पास है और गंगा नदी का पुल एनएच को हैंडओवर कर दिया गया बही एनएच के अधिकारी एनएचएआई को पुल हैंडओवर की बात कह कर पल की जर्जर हालत से पल्ला झाड़ रहे है फिलहाल जिले का सबसे बड़ा पुल आज अधिकारियो की कागजी कार्यबाही में फसा हुआ नजर आ रहा है और पुलसे निकलने बाले हजारो लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर पुलसे निकल रहे है.

 

REPORT- VARUN DUBEY…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..