चंदौली(जनमत):- चंदौली में जहां शासन के निर्देश के बावजूद जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही है जबकि यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लगातार अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर हाल जानने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारी जा सके लेकिन लापरवाही के चलते स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह बेपटरी है और इसको लेकर विभागीय अधिकारी भी पूरी तरह से लापरवाह दिख रहे हैं|
जिसका खामियाजा अस्पतालों में इलाज के लिए दूरदराज से आए मरीजों को भुगतना पड़ता है और सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टर भी समय से आना कभी मुनासिब नहीं समझते हैं इसे विभाग की लापरवाही कहें या मिलीभगत सबसे बड़ी बात तो यह है कि लापरवाह स्वास्थ्य कर्मी अपने उच्च अधिकारियों के निर्देशों को भी नहीं मानते हैं कुछ ऐसा ही गुरुवार की देर शाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में देखने को मिल रहा है अस्पताल के वार्ड में बेड पर मरीजों के जगह कुत्ता आराम फरमाते हुए नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल वीडियो शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा|
वही इसके विषय में जब जिला चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है और इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा कार्रवाई की जाएगी जांच करने की तो बात करते हैं लेकिन आए दिन इस तरह की लापरवाही सामने आती रहती हैं आखिर चंदौली का कब स्वास्थ्य विभाग सुधरेगा|
Reported By:- Umesh Singh
Posted By:- Amitabh Chaubey