लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने लखनऊ मंडल के गोमतीनगर स्टेशन एवं मल्हौर-बादशाहनगर-ऐशबाग स्टेशनों के मध्य विण्डो टेलिंग निरीक्षण किया तथा मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक/(परि0) शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबंधक/(इंफ्रा0) संजय यादव, मुख्य परियोजना प्रबंधक/गति शक्ति राघवेन्द्र कुमार व सभी शाखाधिकारियों की उपस्थिति में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में लखनऊ मंडल पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।
बैठक के आरंभ में मंडल रेल प्रबंधक ने पावर पॉइंट के माध्यम से मंडल की विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं, माल यातायात आय, यात्री परिवहन, यात्री सुविधाओं, संरक्षा एवं सुरक्षा, भौगोलिक क्षेत्र, ट्रेन परिचालन, राजस्व अर्जन, कर्मचारी कल्याण एवं गतिशक्ति के अंतर्गत विकास परियोजनाओं तथा महत्वपूर्ण गतिविधियों से महाप्रबंधक को अवगत कराया। इसके बाद बैठक को सम्बोधित करते हुये महाप्रबन्धक ने कहा कि संरक्षा हमारी सर्वाच्च प्राथमिकता है।
संरक्षा की जानकारी सभी रेल कर्मियों को होनी चाहिये, जिससे सभी लोग संरक्षा के प्रति संवेदनशील एवं सजग रहें। रेलवे के प्रत्येक कर्मचारी को रेल संरक्षा के परिप्रेक्ष्य में समान रूप से भागीदार होना होगा। उन्होने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार, माल लदान, राजस्व वृद्धि, गाड़ियों का समय पालन, गाड़ी संचलन एवं कर्मचारी कल्याण भी हमारी प्रमुख प्राथमिकतायें हैं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को मण्डल में यात्री सुविधाओं एवं पुर्नविकास कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया।
रमण ने कहा कि लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर टीम के रूप में कार्य करें तथा उन्होने रेल कर्मियों की समस्याओं का निस्तारण अविलम्ब किये जाने पर ज़ोर दिया। समीक्षा बैठक के बाद महाप्रबन्धक ने एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन के मण्डल मंत्री अजय कुमार वर्मा एवं पदाधिकारियों से वार्ता की।
उसके बाद महाप्रबन्धक ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण राजीव कुमार एवं निर्माण संगठन के अधिकारियों की उपस्थिति में गोमती नगर स्टेशन पर प्रदत्त यात्री सुविधाओं एवं टर्मिनल विकास के अर्न्तगत हो रहे निर्माण कार्यों के मास्टर प्लान का गहनता से निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद आर.एल.डी.ए. एवं एन.बी.सी.सी के अधिकारियों के साथ टर्मिनल विकास कार्यो के संबंध मे चर्चा की एवं अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गोमतीनगर स्टेशन पर भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत यात्री सुविधाओं तथा परिचालन संबंधी अनुरक्षण कार्यो के विकास एवं विस्तार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान रमण ने गोमती नगर स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज एवं स्टेशन प्लेटफार्म का अवलोकन किया। निरीक्षण के दूसरे चरण में महाप्रबन्धक ने मल्हौर-गोमतीनगर-बादशाहनगर-ऐशबाग रेल खण्ड का विण्डो टेलिंग निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने मल्हौर-गोमतीनगर-बादशाहनगर-डालीगंज के मध्य चल रहे दोहरीकृत लाइन निमार्ण कार्य की प्रगति का जायजा लिया तथा बादशाह नगर एवं ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर प्रदत्त यात्री सुविधाओं, सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज तथा द्वितीय प्रवेश द्वार पर चल रहे निर्माण कार्य आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के अन्तिम चरण में महाप्रबन्धक ने ऐशबाग-मानकनगर खण्ड पर स्थित न्यू रेल लिंक तथा रेल ओवर रेल ब्रिज के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत रेल ओवर रेल ब्रिज के निर्माण के उपरान्त टेनों की परिचालनिक क्षमता एवं समय पालन में वृद्धि होगी। उक्त जानकारी जन संपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|