मथुरा (जनमत) :- यूपी के मथुरा जिले के भरतपुर के समीपवर्ती ओल गांव में दिलदहलाने वाली घटना से गांव में हडकम्प मच गया। दुकान निर्माण के दौरान करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि तीन मजदूर घायल हो गए है । करंट लगने से हुई मौत के बाद मृतकों के शवो को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है । यह हादसा उस वक्त हुआ जब गांव में एक दुकान के निर्माण के दौरान मजदूर दुकान का लोहे का पोल खडा कर रहे थे।
इसी दौरान पोल से मजदूरों का संतुलन बिगड गया। जिसे साधने के लिए मजदूरों ने भरसक प्रयास किया लेकिन लोहे का पोल विद्युत लाइन के सम्पर्क में आ गया। जिससे करंट की चपेट में आने से आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए। जिनमें से कुछ बेहोश हो गए। करंट की घटना से गांव में हडकम्प मच गया। जिस पर गांव के निवासी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहंुचे। जहां चिकित्सकों ने दो मजदूरों सुरेन्द्र पुत्र श्रीनिवास निवासी ओल, यादम पुत्र डोरी लाल निवासी सांतरूक कुम्हेर को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना में घायल हुए मजदूर महावीर, अर्जुन, मुकेश को प्राथमिक उपचार दिया गया।
REPORT- SAYYED JAHID…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..