फर्रुखाबाद(जनमत):- फर्रुखाबाद कानपूर मथुरा रूट पर हरसिंगपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक मरम्मतीकरण के लिए गिट्टी उतारने के दौरान मालगाड़ी डिरेल हो गई। इससे रेल यातायात बाधित हो गया और कासगंज जाने और आने वाली ट्रेनों को पीछे के स्टेशनों पर रोका गया मालगाड़ी के डिरेल की सूचना पर रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया|
बही घटना के ३ घंटे के बाद रेलवे ट्रैक को कड़ी मस्सकत के बाद बहाल कर दिया गया जनपद में हो रहे रेल हादसों से एक प्रशासन पर सवाल इसलिए खड़ा हो जाता है 28 तारीख को खुदागंज स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन भी डिरेल थी|
हरसिंगपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक मरम्मत के लिए गिट्टी उतार रही मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इससे फर्रुखाबाद कासगंज रेल रूट पर ट्रेनों का आवागमन थम गया है और आरपीएफ समेत रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई। पीछे के स्टेशनों पर कासगंज आने जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया।
हरसिंगपुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी से पटरी के किनारे गिट्टी उतारी जा रही थी। इसी दौरान एक बोगी के दो पहिया पटरी से नीचे उतर गए। दूसरी बोगी के पहिए पटरी से ऊपर उठ गये। इससे कासगंज रेल रूट पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है। फिलहाल पुरे ट्रैक को सुचारु रूप से चालु करने के लिए रेलवे के अधिकारियो ने कड़ी मस्सकत कर तक़रीबन 3 घंटे के बाद ट्रैक को बहाल कर दिया गया|