गोरखपुर (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण के मुख्य आतिथ्य में 26 नवम्बर,2022 को महाप्रबन्धक कार्यालय परिसर,गोरखपुर में ‘‘संविधान दिवस‘‘ समारोह आयोजित किया गया । महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण के नेतृत्व में मुख्यालय स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संविधान की उद्देषिका ‘‘ हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विष्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिये तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिष्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिये दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं‘‘ पढ़ी गयी।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी बिपिन कुमार सिंह, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक डी.के.सिंह, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ए.के.शुक्ला सहित अन्य विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष, रेल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।संविधान दिवस के अवसर पर इसी प्रकार के समारोह तीनों मंडलों-इज्जतनगर, लखनऊ,वाराणसी एवं विभिन्न कारखानों में भी आयोजित किये गये । उक्त जानकारी पंकज कुमार सिंह मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख,गोरखपुर ने दी ।
Posted By:- Ambuj Mishra& Amitabh Chaubey