राजा राम मोहन रॉय की जयंती पर निकाली गई महिला सशक्तिकरण जागरूकता रैली

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- राजा राममोहन रॉय जी की 250 वी जयंती के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से महिला सशक्तिकरण व जागरूकता रैली स्कूल की छात्राओं ने निकाला इस रैली के अवसर पर अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे ऋषिकेश उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती मां की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती कुसुम लता रैली की नोडल अधिकारी व पुस्तकालय विभाग की विभागाध्यक्ष प्रिया श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

वही नोडल अधिकारी कुसुम लता व पुस्तकालय विभाग की विभागाध्यक्ष प्रिया श्रीवास्तव  ने मुख्य अतिथि के तौर पर आए ऋषिकेश उपाध्याय का बुके देकर स्वागत किया। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने राजाराम मोहन रॉय  की जयंती के अवसर पर महिला सशक्तिकरण व जागरूकता रैली मे स्कूल की छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना किया। यह रैली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से निकलकर ईदगाह, सिविल लाइन, पुष्पराज चौराहा, होते हुए पुनः राजकीय बालिका बालिका इंटर कॉलेज पर समाप्त, इस कार्यक्रम में डॉक्टर बसंत कुमार एसोसिएटस डी०आई०ओ०एस० प्रभारी माध्यमिक शिक्षा और डॉ0 उदय भान सिंह प्रधानाचार्य एम० एल० एम० एल० विद्या मंदिर व विद्यालय की अन्य शिक्षिकाएं इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

वही पुस्तकालय विभाग की विभागाध्यक्ष आयोजक कर्ता प्रिया श्रीवास्तव ने बताया राजा राममोहन रॉय  की 250 वी जयंती के अवसर पर महिला सशक्तिकरण व जागरूकता रैली निकाली गई है। इस रैली में 4 स्कूलों से बच्चों को बुलाया  गया है। बाबू बालिका, आर कन्या, कनौसा स्कूल व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने इस रैली में भाग लिया ये रैली में लगभग ढाई सौ छात्राएं रही। इस रैली का उद्देश महिलाओं को सशक्त करना व ‌ और महिलाओं के देश के हर कार्य में बराबर की साझेदारी का भागीदारी के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वही बताया कि सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त करने वाह जागरूक करने की कई योजनाएं चल रही हैं जिसमें से एक योजना राजाराम मोहन रॉय की जयंती पर यह जो महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम किया गया यह शिक्षिकाएं और आज के बच्चों को महिलाओं  के लिए नया जोश नया काम करने के लिए प्रोत्साहित करेगा इस कार्यक्रम में लगभग 300 लोग सम्मिलित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Reported By:- Azam Khan

Posted By:-Amitabh Chaubey