अलीगढ़ (जनमत):- यूपी के अलीगढ़ जनपद की तहसील खैर क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे की गड्ढा मुक्त सड़क पर हो रहे गहरे गहरे गड्ढों से गुजरकर मरीज एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचने के बजाएं मौत के शिकार होकर लोगों के चार कंधों पर श्मशान घाट पहुंच रहे हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि अलीगढ़ की जनता कह रही हैं। जिनके द्वारा जिले के डीएम और एसडीएम को लगातार पिछले 6 महीने से सड़कों पर बने गड्ढों को गड्ढा मुक्त किए जाने को लेकर हाथों में प्रार्थना पत्र दिए गए लेकिन बावजूद इसके जिला प्रशासन के कारणों पर सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने को लेकर जू तक नहीं रेंगी हैं। सड़कों पर बने गड्ढों के चलते रोजाना इलाज के अभाव में मरीजों की एंबुलेंस में हो रही मौतों को लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश है।
आज हम आपको अलीगढ़ जिले की ऐसी गड्ढा मुक्त सड़कों से रूबरू कराने जा रहे हैं। जहा जिले की तहसील खैर क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे पर करीब 3 किलोमीटर की सड़कों पर बने गहरे गहरे गड्ढों ने उत्तर प्रदेश सरकार और सरकारी नुमाइंदों की पूरी तरह से पोल खोल कर रख दी है। जहां अलीगढ़ पलवल हाईवे पर बनें सरकार के इन गहरे-गहरे गड्ढा मुक्त सड़कों की वजह से मरीज एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचने के बजाय सीधे श्मशान घाट पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि अलीगढ़ जिले की तहसील खैर क्षेत्र अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित कस्बा जट्टारी के पास सड़क पर बने गहरे गड्ढों की वजह से एंबुलेंस समय से मरीजों को लेकर अस्पताल नहीं पहुंच पाती हैं। जिसके चलते सड़कों पर बने गहरे-गहरे गड्ढों के कारण आए दिन मरीजों की एंबुलेंस में पड़े पड़े ही इलाज के अभाव में मौतें हो रही हैं। सरकार ओर जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते सड़कों पर हो रहे गड्ढों से मरीजों के अस्पताल नहीं पहुंचने के चलते लगातार हो रही मौतों को लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश है। लेकिन बावजूद इसके उत्तर प्रदेश सरकार और सरकार के जिले में बैंठे सरकारी नुमाइंदे प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़कों के रोजाना कसीदे पढ़ते हुए थकते नहीं हैं। लेकिन अलीगढ़ में गड्ढा मुक्त सड़कों पर बने गहरे गहरे गड्ढों की वजह से मरीजों की हो रही मौत को लेकर कहीं ना कहीं अलीगढ़ जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार पर अलीगढ़ के जनता ने सीधे-सीधे गड्ढा मुक्त सड़कों को लेकर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। लोगों का आरोप है कि सड़क पर हो रहे 2 से 3 फुट गहरे गहरे गड्ढों में रोजाना गाड़ियों के टायर फटते हैं। वही गड्ढों में वाहन पलटने के चलते हैं हादसे भी होते हैं।
वहीं जट्टारी कस्बे के 3 किलोमीटर तक सड़कों पर हो रहे गहरे गहरे गड्ढों को लेकर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि उनके द्वारा पिछले 6 महीने से लगातार खैर एसडीएम सहित अलीगढ़ के जिलाधिकारी को जट्टारी कस्बे के पास सड़कों पर हो रहे ढाई से 3 फुट गहरे गहरे गड्ढों को गड्ढा मुक्त सड़कें बनाने के लिए उनके हाथों में प्रार्थना पत्र दिए गए।लेकिन पिछले कई महीनों से शिकायती पत्र देने के बावजूद भी जिलाअधिकारी की निगाह लोगो की इन मौत के गड्ढों पर नहीं पड़ी है।आरोप है कि उनके द्वारा बीजेपी सांसद से विधायक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोर्टल पर शिकायत की गई। लेकिन उनकी शिकायत पर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने को लेकर अमलीजामा नहीं पहनाया गया। कहा कि करीब 3 किलोमीटर की सड़क गड्ढा मुक्त नहीं होने के चलते रोजाना इलाज के अभाव में मरीज एंबुलेंस में तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे हैं जिसके चलते मरीजों की एंबुलेंस में मौतें हो रही हैं।
REPORT- AJAY KUMAR…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…