अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो पर किया “पलटवार”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- पूर्व सीएम अखिलेश   यादव ने रामपुर की हार को बीजेपी और सपा की अंदरूनी मिलीभगत के परिणाम प्रणाम बताए जाने को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती पर  जमकर  पलटवार किया. अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें इस जीत से निराशा नहीं होनी चाहिए यह समाजवादियों की जीत नहीं है यह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के सिद्धांतों की डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी के सिद्धांतों की और जो नेता जी ने सबका सम्मान लेकर के मेलजोल की राजनीत की सौहार्द की राजनीति नेताजी की जो अगले पिछले सबको साथ लेकर के चलने की राजनीति उसकी जीत हुई है बहुजन समाज पार्टी की नेता जो कह रही हैं मुझे उनके बारे में कुछ नहीं कहना है हमारा लक्ष्य है कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश कैसे हटाए क्योंकि उत्तर प्रदेश से ही यह दिल्ली का रास्ता इनको मिला था उत्तर प्रदेश की जनता ही इन्हे रोकेगी

समाजवादी पार्टी और आजम खान साहब कभी चुनाव नहीं हारना चाहेंगे उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो को इलेक्शन कमीशन के खिलाफ बोलना चाहिए किस तरीके के वहां के मतदाता खासकर मुसलमान भाई वोट डालने ना जाए उन्हें कैसे नुकसान पहुंचाया जाए उनके घर को घेर लिया गया जो महिलाएं थी उनसे गलत भाषा का इस्तेमाल किया गया कई पार्टी के नेता निकले तो उनके हाथ पैर तोड़ दिए गए कईयों को चोटे आई हैं पुलिस लगाकर के मुसलमान भाइयों को घर से नहीं निकलने दिया यह कहना चाहिए इन्हें और मैंने तो कहा है इलेक्शन कमीशन को समय-समय पर वह वीडियो हमने दिए हैं इस वीडियो को देखकर के इलेक्शन कमिशन इस चुनाव को निरस्त कर दे

बसपा सुप्रीमो द्वारा खतौली विधानसभा पर बीजेपी की हार को लेकर के संदेह पर अखिलेश यादव ने कहां की बसपा सुप्रीमो बीजेपी के सारे पर काम कर रही हैं बहुजन समाज पार्टी बीजेपी के इशारे पर काम कर रही हैं आप पिछला चुनाव देख लो समाजवादी पार्टी कैसे हारे उस तरीके से टिकट दिए गए और उस पहलू पर मैं नहीं जाना चाहता हूं.शिवपाल सिंह यादव को बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर के कहा कि चाचा हमारे साथ आए हैं उनका दल विलय हो गया है उन्हें भी जिम्मेदारी मिलेगी

2024 के लोकसभा चुनाव और महा गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा मुझे उम्मीद है इसी तरह दल साथ आएंगे हम लोग समय-समय पर देश के बड़े नेता हैं जैसे ममता बनर्जी मुख्यमंत्री केसीआर साहब है यह प्रयास करते रहे हैं एकजुट होने के लिए नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं वह भी प्रयास करते रहे हैं कोई ना कोई रास्ता निकलेगा मुझे उम्मीद है यह बड़े-बड़े नेता जो प्रयास कर रहे हैं वह सफल होगा.

REPORT- AZAM KHAN… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…